Best Valentine’s Day Shayari, In Hindi - बेस्ट वैलेंटाइन शायरी इन हिंदी
इजहार-ए-इश्क करूं या
पूछ लूं तबियत उनकी,
ऐ दिल❤️कोई तो बहाना
बता उनसे बात करने का।
ये ख़याल सारे हैं आरज़ी
ये गुलाब सारे हैं काग़ज़ी
गुल-ए-आरज़ू की जो बास थे
न जाने लोग
क्यों मनाते है
इस दिन को
प्यार का त्यौहार
मुझे तो तेरा
जिक्र ही इश्क़
का सबसे बड़ा
जश्न लगता है
![]() |
Best Valentine’s Day Shayari |
शिकवा भी होगा हमसे, शिकायत भी होगी हमसे,
पर दोस्त से गिला नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही, तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो
पर हम जैसे दोस्त कभी मिला नहीं करते।।
“Happy Valentine's Day”
जाने अनजाने ये क्या हो गया
“I am sorry” पर आपसे प्यार हो गया.
Happy Valentine’s Day!
दिल हमारा Chocolate की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे Dry Fruits का तड़का,
Life होगी Fruit and Nut जैसी,
अगर मिल जाए Valentine तुम्हारे जैसा ,
Happy Valentine Day Sweet Heart..!!
न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी..!!
Happy Valentine’s Day!
किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है।
सितारों को गिनती दिखाना मुश्किल है,
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है।।
Happy Valentine's Day*
यूँ हर पल सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में,
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये.!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएँ..!!
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।।
Happy Valentine’s Day!
जो ये कहते थे कि मर जाएँगे हम उनके बिना
मैने देखे हैं कई लोग जो ज़िंदा है अभी।
Valentine Day Shayari -वैलेंटाइन शायरी
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है ,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार ,
जिसकी सदियों से तंमनाः की है ,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इज़हार ..
Happy Valentine Day
जिसकी सदियों से तंमनाः की है ,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इज़हार ..
Happy Valentine Day
जो बात तुझमे है
तेरी तस्वीर मे नहीं
![]() |
Valentine’s Day Shayari |
कैसे मुमकिन है कि भूल जाए तुम्हे
किस्सा ए ज़िन्दगी नहीं हिस्सा ए ज़िन्दगी हो तुम
Happy Valentine Day My Love
तस्वीर भेजी उसने तो फिर आप कहेंगे।
तुझ में जो बात है वो बात नहीं आई है।
क्या ये तस्वीर किसी ग़ैर से खिंचवाई है।
मुझ को बतौर तोहफा न तुम भेजना गुलाब
बदले में अपनी कोई सी तस्वीर भेजना।
कभी मिलेगा तो सीने में जज़ब कर लूंगा
मैं रस्मिं रसमिं सा उसको सलाम क्या भेजूं
ख्वाबों में आते हो तुम ,
यादों में आते हो तुम ,
जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम …
I think i am in love..
Happy valentine day
यादों में आते हो तुम ,
जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम …
I think i am in love..
Happy valentine day
सवाल कुछ भी हो जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो प्यार तुम ही हो
ख्वाब कोई भी हो उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!
यही नहीं कि हमें तोड़ कर गया है कोई
उसे भी ख़ुद को बहुत देर जोड़ना होगा
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..
Happy Valentine Day My Love
जिन्हें मानता ही नहीं ये दिल
वही लोग मेरे हैं हम-सफ़र
मुझे हर तरह से जो रास थे
वही लोग मुझ से बिछड़ गए
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।
Happy Valentine’s Day Sweetheart
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा अपने प्यार का इजहार।
||Happy Valentine’s Day Jaan||
Valentine Day Shayari Image
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
Happy Valentine’s Day
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
Happy Valentine Day
फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं,
मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं।
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं।।
“Happy Valentine's Day”
ए खुदा मेरे दोस्त को दुनिया का सारा प्यार देना,
वैलेंटाइन डे की मधुरम पर्व पर,
खुशियों का उसे उपहार देना।।
“Happy Valentine's Day Love”
“Valentine's Day” की यही दुआ है,
दोस्तों का दिल कभी उदास न रहे।
उज्जवल भविष्य आपका हो,
प्यार का एहसास है।।
Happy Valentine's Day
तेरी सलामती के लिए खुदा से फरियाद करता हूं
तू खुश रहे इस जमीन पर यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियां,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमको प्यार करता हूं।।
Happy Valentine's Day!
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो गुलाब हमारा इस वैलेंटाइन पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।
“Happy Valentine's Day”
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना
Happy Valentine Day
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना
Happy Valentine Day
Happy Valentine Day Shayari
न जाने कौन से साज़िश का हम शिकार हो गए
जितने साफ दिल थे उतने दाग़दार हो गए
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!
हम आपके कौन है 'सनम, बस इतना बता देना।
मैसेज पढ़ने से पहले 'जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।।
“Happy Valentine's Day”
तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है।।
Happy Valentine's Day!
चल जा ग्रीटिंग चमकते हुए, मेरी हसीन सजनी की बाहों में।
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम, न कोई गम आए उनकी राहों में।।
“Happy Valentine's Day”
ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।
“Happy Valentine's Day”
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नही ..!!
Happy Valentine’s Day!
“हमेशा मेरी नज़रों के सामने रहना”
“एक पल भी मुझसे दूर ना होना”
“मैं भी वादा करता हु तुमसे”
“एक पल भी दूर ना जाऊँगा”
“बहुत pyar करता हु मैं”
“तुम सिर्फ़ मेरी हो मेरी हो”
HAPPY VALENTINE DAY MY LOVE
कितनी खुबसूरत सी लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will u b my Valentine||
7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.
Happy Valentine Day!
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
Missing You Sweetheart
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
Happy Valentine My Would Be Wife
Valentine’s Day Shayari, In Hindi -वैलेंटाइन शायरी इन हिंदी
हमारी कहानी पर खामोश लबों का पेहरा है.
चोट रूह की है इस लिए दर्द ज़रा गेहर है..
![]() |
Best Valentine’s Day Shayari, |
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं |
I Love You Baby…Will u be my valentine ?
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे…
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे…
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की।
तुमको उलझा कर कुछ सवालो में
तुम्हे जी भर के देख लिया…
तेरी मोहब्बत को पा कर
मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया।
कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से
तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से
I Love You My Love
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ
Happy Valentine Day My Dear
ये ग़नीमत है कि उन आँखों ने पहचाना हमें
कोई तो समझा दयार ए ग़ैर में अपना हमें
अजनबी लोगों में हो तुम और इतनी दूर हो
एक उलझन सी रहा करती है रोज़ाना हमें
जिस से पूछें तेरे बारे में यही कहता है
ख़ूबसूरत है वफ़ादार नहीं हो सकता
इश्क़ खुद खुशी का धंधा है।
अपनी ही लाश अपना ही कंधा।
इक थकन क़ुव्वत-ए-इज़हार में आ जाती है
वक़्त के साथ कमी प्यार में आ जाती है
चेहरा ओ नाम एक साथ _आज न याद आ सके
वक़्त ने किस शबीह को_ ख़्वाब ओ ख़्याल कर दिया
खामोशियां बोल देती हैं,
जिनकी बातें नहीं होती।
इश्क़ उनका भी क़ायम रहता है,
जिनकी मुलाकातें नहीं होती।
Valentine Valentine करते रहे …
Valentine के दिन को तरसते रहे ..
मोहब्बत का दिन आकर चला गया ..
हम हर साल की तरह हाथ मलते रहे
Happy Valentine’s Day
एक लहर तेरे ख़्यालों की,
मेरे वजूद को भिगो जाती हैं,
एक बूंद तेरी याद की,
मुझे इश़्क के दरिया में डुबो जाती हैं।
Happy Valentine’s Day!
हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आंखो को तेरी ही प्यास है,
ना याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है।
Happy Valentine’s Day!
मेरी हर ख्वाहिश तुम हो,
मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,
तुम समझ न पाओ शायद इस बात को
पर मेरी ज़िन्दगी मेरे जीने की वजह तुम हो।
Happy Valentine’s Day!
प्यारी तेरी बातें मुझे हंसा देती हैं,
तुझसे दूरियां मुझे सज़ा देती हैं,
रोशनी बनकर आयी है तू मेरी ज़िन्दगी में,
तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती है।
Happy Valentine’
मेरी धड़कन तुझसे है,
मेरी सांसे तुझसे है,
तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,
इतनी आशिकी तुझसे है।
Happy Valentine’s Day!
मुझको फिर वही सुहाना नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूं,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।
Happy Valentine’s Day!
मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है.
मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया जरूरी है..!
Happy Valentine’s Day!
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
Happy Valentine’s Day!
आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा ना हुआ
मिलते हैं बहुत लोग इस तनहा ज़िन्दगी में
पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ
Happy Valentine’s Day!
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर
हमको एक चेहरा ही नज़र आता है
दुनिया को हम क्यों देखें
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है
Happy Valentine’s Day!
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है;
ये तो दो दिलों की मुलाकात है;
मोहब्बत ये नहीं देखती वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है;
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
Happy Valentine’s Day!